‘राष्ट्र नवनिर्माण में हमारी भूमिका’ विषयक गोष्ठी का आयोजन
बस्ती। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, गोरक्ष प्रांत द्वारा ब्लाक रोड स्थित एक होटल में ‘‘राष्ट्र नवनिर्माण में हमारी भूमिका’’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुबाष ने कहा कि राष्ट्र नवनिर्माण में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वामी विवेकान्द जीवन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन भारतीयता से ओतप्रोत था। एक 25 साल का नौजवान सांसारिक मोह माया छोड़ अध्यात्म और हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार में जुट गया। अमेरिका में शिकागो धर्म सम्मेलन में उनका सम्बोधन भारतीय संस्कृति और सनातन परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए रहा। उनका पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन परम्परा वसुधैव कुटुम्बकम की रही है। यहां के हर नागरिक में यही भावना निहित है।प्रांच प्रचारक ने भारत की सन्त परम्परा का वर्णन करते हुए कहा कि यह आदिकाल से व्याप्त है। उन्होंने भगवान राम और शबरी की कथा सुनाते हुए कहा कि शबरी को संतों ने पहले ही बता दिया था कि भगवान राम पृथ्वी पर अवतरित होने के बाद यहां अवश्य आयेंगे और इसी आस और विश्वास के साथ शबरी नित्य भगवान राम की राह देखती रहती थी और वह दिन भी आया जब 14 वर्ष के वनवास में भगवान राम शबरी की कुटिया में पहुंचे और उसे भक्ति मार्ग का ज्ञान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के जन-जन में राम हैं। राम भारत की आत्मा में हैं।
इसके पूर्व प्रांत प्रचारक सुभाष,विभाग संघ संचालक नरेंद्र भाटिया,जिला संघचालक पवन तुलस्यान,सह नगर संघचालक सुनील मिश्र, बीएसएफ कमाडेंट निशीथ उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक अजय नारायण, विभाग कार्यवाह आशीष, जिला प्रचारक अभय, जिला कार्यवाह श्रीराम, सह जिला कार्यवाह नीरज, जिला प्रचार प्रमुख धर्मराज, जिला सेवा प्रमुख आशीष, रंजीत, अभिनव के साथ बड़ी संख्या में अन्य संगठनों के लोग एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल