वरिष्ठ चिकित्सक एवं जिला आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने न्यू वर्मा होम्योपैथिक सेन्टर का किया उदघाटन
बस्ती। वरिष्ठ चिकित्सक एवं जिला आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने रविवार को पाण्डेय स्कूल के निकट न्यू वर्मा होम्योपैथिक सेन्टर का उदघाटन किया। कहा कि होम्योपैथी को जन साधारण से जोडने की जरूरत है। अनेक जटिल रोगोें में होम्योपैथी कारगर सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर न्यू वर्मा होम्योपैथिक सेन्टर के डा. अशोक वर्मा ने अतिथियोें का स्वागत करते हुये कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि लोगों को सस्ते दर पर होम्योपैथिक की दवायें और चिकित्सकीय परामर्श कराया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. अनिल पाण्डेय, डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, डा. रामजीत सिंह, डा. पी.सी. चौधरी, डा. जगदम्बा यादव, डा. आलोक वर्मा, डा. अनुपम श्रीवास्तव, डा. एन.के. सिंह गौतम, डा. विनोद कुमार चौधरी, डा. पी.के. श्रीवास्तव, डा. हनुमान शुक्ल, डा. सोनू मिश्र, विवेक चौधरी, अभिषेक चौधरी, शिव श्याम चौधरी, उमेश चन्द, एस.पी. सिंह के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल