एसडीएम टांडा, जलालपुर व एनटीपीसी महाप्रबंधक द्वारा रामलीला के 5वें दिन के मंचन का दीप प्रज्जवलन कर किया गया शुभारंभ

अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा विद्युत गृह के आवासीय परिसर में हो रहे रामलीला के पांचवे दिन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, उप जिलाधिकारी जलालपुर अतुल कुमार,एनटीपीसी के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)नील कुमार शर्मा, ने दीप प्रज्ज्वलन कर श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आचरण को खुद में उतारने व उनके आदर्शों पर चलकर जीवन को धन्य बना सकते हैं।इस अवसर पर  बहुसंख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। टेवा समित श्री रामलीला कराने में किसी भी प्रकार का कोई कोर कसर नही छोड़ रही है नए नए कलाकारों को अवसर देकर अभिनय करने में उनका उत्साह टेवा समिति के सभी सदस्य बढ़ा रहे है मुख्य रूप से यह देखा गया कि रामलीला के पांचवे दिन,भी दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया एवं पूरा पंडाल दर्शको से भरा दिखा रामलीला के पांचवे दिन राम केवट सवांद, दशरथ मरण,भरत का ननिहाल से वापस आना ,शूर्पणखा का नाक कटना और भी निम्न लीला सभी कलाकारों द्वारा बड़ा ही शानदार तरीके से अभिनय कर के दिखाया गया किसी भी प्रकार से दर्शकों को कोई समस्या ना हो इसका मानव संसाधन की टीम के लोगो द्वारा विशेष ध्यान रखा गया एवं कालोनी परिसर के अंदर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया।

और नया पुराने