4 अक्टूूबर को बस्ती आयेंगे मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने मुुख्यमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देेश
जिलाधिकारी नेे अधिकारियो के साथ सर्किट हाउस, मेडिकल कालेज व बालाजी प्रकाश कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 04 अक्टॅूबर को 12 बजे जनपद में आयेगे। पुलिस लाईन में हेलिकाप्टर से उतरने के बाद मण्डलायुक्त सभागार में पदेन जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेगे। इसके पश्चात् विभिन्न क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों से वार्ता करेगे। इसके पश्चात् विकास कार्याे की मण्डलीय समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दिया है। उन्होने बताया कि सर्किट हाउस में कुछ देर ठहरने के बाद महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् स्टेशन रोड स्थित श्रीबाला जी प्रकाश में आर्य समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया तथा कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपा। उन्होने मुख्यमंत्री के आवागमन के रास्तों की मरम्मत कराने, साफ-सफाई कराने का पीडब्ल्यूडी तथा नगरपालिका को निर्देशित किया। उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियंत्रण संबंधी दायित्व सौपा है। उन्होने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में सुरक्षित रखवायें। बैठक के पश्चात् उन्होने अधिकारियो के साथ सर्किट हाउस, मेडिकल कालेज तथा श्रीबालाजी प्रकाश कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम कमलेश चन्द्र, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, एसडीएम सदर विनोद पाण्डेय, सीओ विनय सिंह चौहान, ईओ दुर्गेश्वर तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें

और नया पुराने