बजाज शुगर मिल द्वारा किसानों का 35.39 करोड़ का किया गया भुगतान

बस्ती। बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल, अठदमा, रुधौली द्वारा 10000 किसानों का 35.39 करोड़ रूपया का भुगतान किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने दिया है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल पर वर्ष 22-23 में कुल गन्ना मूल्य 81.06 करोड़ बकाया था जिसके जिसके सापेक्ष यह भुगतान किया गया है। इस प्रकार टोटल 63.91 करोड़ रूपया का भुगतान आज तक किया गया है। इसके पश्चात रुपया 17.16 करोड़ अवशेष है। इस संबंध में चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ओमपाल सिंह ने बताया है कि शीघ्र ही इसका भी भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी पेराई सत्र 2023 -24 में भी गन्ना मूल्य भुगतान की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों से अपील किया है कि वह अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नतशील प्रजाति के गन्ना सीओ-15023, सीओ.लख-14201, सीओएस-13235 तथा सीओ-118 की बुवाई करें तथा इसका लाभ उठाएं।

और नया पुराने