कृषकों का ई-केवाईसी कराने की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गयी

आधार को एन.पी.सी.आई. से लिंक करायें किसान अन्यथा नहीं मिलेगी  किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त
बस्ती। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों का भू-लेख सीडिंग, आधार सीडिंग तथा फेसियल ई0-के0वाई0सी0, से अवषेष कार्य को पूर्ण करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित तिथि को बढाकर आगामी 31 अक्टूबर, 2023 कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक ए0सी0 तिवारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई-केवाईसी, भू-लेख अंकन एवं आधार को एन.पी.सी.आई. से लिंक नहीं कराया है, तो कृषक को आगामी 15वीं किश्त प्राप्त नहीं होगी।
उन्होने बताया है कि बस्ती मण्डल में पी0एम0-किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद बस्ती में 94271, संतकबीरनगर में 49809 एवं जनपद सिद्धार्थनगर 59403 कुल 203483 कृषक परिवारों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया हैं। उन्होने कृषक भाईयों से अपील किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने के लिये दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 तक ग्राम स्तर पर डोर-टू-डोर अभियान के अन्तर्गत कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित कर ई0-के0वाई0सी0, भू-लेख अंकन एवं आधार को एन.पी.सी.आई. से लिंक करा लें अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी।

और नया पुराने