विजेताओें को स्मृति चिन्ह, उपहार, प्रमाण-पत्र देकर बढाया हौसला गया
बस्ती। अजसा कार्पाेरेशन द्वारा ‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 का ग्रैंड फिनाल मालवीय रोड स्थित बादशाह हाल में सम्पन्न हुआ। कुल 156 गायन, नृत्य और चित्रकला के प्रतिभागियोें ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। विजेताओें को स्मृति चिन्ह, उपहार, प्रमाण-पत्र देकर उनका हौसला बढाया गया।

कार्यक्रम संयोजक राज श्रीवास्तव ने बताया कि ‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 का उद्देश्य कलाकारोें की खोज कर उन्हें सही दिशा देना है जिससे वे भटकाव का शिकार न हों। अजसा के उपाध्यक्ष धनुषधारी चतुर्वेदी ने कहा कि हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का कलाकारों ने मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर वर्मा, राना दिनेश प्रताप सिंह, आशीष शुक्ला, हरिओम, प्रिन्स मिश्र, अवधेश चन्द्र शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव आशीष शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, अब्दुल हलीम, जया शुक्ला, विष्णु श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव आदि ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल