‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 में 817 कलाकारों ने दिया प्रस्तुति

15 अक्टूबर को फाइनल प्रतियोगिता में पुरस्कृत होंगे कलाकार
बस्ती ।  बापू- शास्त्री जयन्ती अवसर पर सोमवार को अजसा कार्पोरेशन द्वारा ‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 के कलाकारों का आडिशन किया गया। मुख्य अतिथि अनूप खरे ने उद्घाटन करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर एक कलाकार छिपा हुआ है। अजसा कार्पोरेशन अध्यक्ष अच्युत शुक्ल ने बताया कि गायन, नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताओं में नृत्य के विधा में 438 ,संगीत के  में 144 एवं चित्रकला में 235 बच्चो ने प्रतिभाग किया। चयन कर्ताओं में पूजा श्रीवास्तव, अनमोल शाही, नवीन श्रीवास्तव ने योगदान दिया। चयनित कलाकारों के बीच 15 अक्टूबर को बादशाह मैरेज हाल में फाइनल प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक राज श्रीवास्तव ने बताया कि ‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 का उद्देश्य कलाकारोें की खोज कर उन्हें सही दिशा देना है । जिस प्रकार से कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी हैं उससे और बेहतर करने हौसला बढा है।
जिससे वे भटकाव का शिकार न हों। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में  धनुषधारी चतुर्वेदी, हरिओम, रोहित, छोटू,माधव, कृष्ण, सौम्या ,मुदित ,उदित आदि ने योगदान दिया।

और नया पुराने