बस्ती। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेगम अख्तर
पुरस्कार हेतु पात्र महानुभावों का नामांकन निर्धारित प्रारूप पर संस्कृति
निदेशालय में प्राप्त कराया जाना है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी
ने दी है। उन्होने बताया है कि संस्कृति विभाग द्वारा मल्लिका-ए-गजल बेगम
अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक
जिसकी आयु 40 वर्ष से कम ना हो, को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया
जाता है। चयनित कलाकार को रू0 05 लाख मात्र की धनाराशि एवं अंगवस्त्र व
प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है।
उन्होने बताया है कि कलाकार उ0प्र0 का मूल निवासी हो अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिए। पुरस्कार संबंधी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र 15 नवम्बर 2023 सायं 05 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम् तल लखनऊ कार्यालय में जमा किए जा सकते है।
उन्होने बताया है कि कलाकार उ0प्र0 का मूल निवासी हो अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिए। पुरस्कार संबंधी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र 15 नवम्बर 2023 सायं 05 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम् तल लखनऊ कार्यालय में जमा किए जा सकते है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल