अम्बेडकर नगर। शासनादेश संख्या-65/2023/1146 / 12-5-2023 / सा0-01 / 2019 कृषि अनुभाग-5 दिनांक 29 सितम्बर 2023 द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रदेश में समस्त पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 15वीं किस्त निर्गत करने से पूर्व सभी पात्र कृषकों के भूलेख अंकन एवं बैक खाते की आधार सीडिंग के साथ-साथ ई-के०वाई०सी० कराये जाने हेतु विस्तृत निर्देश प्रेषित किये गये है। भारत सरकार द्वारा अपेक्षा की गई है कि लैण्ड सीडिंग से आच्छदित पात्र कृषकों के ई-के0वाई0सी0 एवं उनके बैक खाते का आधार सीडिंग का कार्य 15 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए, जिससे अधिक से अधिक कृषकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। उक्त के अलोक में 15 अक्टूबर 2023 तक आधार सीडिंग एवं ई-के0वाई0सी0 कराने के लिये सघन अभियान जनपद में चलाया जायेगा। अतः उपरोक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा निर्देशित किया गया कि नामित अधिकारी/कार्मिक ग्राम पंचायतवार/न्याय पंचायततवार सघन अभियान चलाकर 15 अक्टूबर 2023 तक आधार सीडिंग एवं ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।
Tags
उत्तर प्रदेश