10 एवं 11 अक्टूबर को राज्य स्तरीय विराट किसान मेला का आयोजन

बस्ती आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या में 10 एवं 11 अक्टूबर को राज्य स्तरीय विराट किसान मेला का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती के प्राध्यापक एवं अध्यक्ष डॉ. एस. एन. सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि इस किसान मेले में देश की प्रतिष्ठ फार्माे, संस्थाओं एवं विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा रबी सीजन के बीज एवं पौधो की बिक्री की जाएगी। इस अवसर पर किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों को खेती किसानी एवं पशुपालन तथा कृषि अभियांत्रिकी, वास की खेती एवं पौधा भी उपलब्ध है और मोटे आनाज की खेती की न्यूनतम तकनीकियों से अवगत कराया जाएगा।

और नया पुराने