आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल द्वारा श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल को मिला प्रशस्ति पत्र

बस्ती। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने सोमवार को सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले अनेक संस्थाओं को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साह बढाया। इसी कड़ी में उन्होने श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल बड़े बन बरगदवा को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर वीके अय्यर नेे ओपेक चिकित्सालय कैली में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।  हॉस्पिटल के निदेशक बसन्त चौधरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इस प्रशस्ति पत्र से और बेहतर कार्य करने का हौसला बढा है।

और नया पुराने