सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बेहतर और सुगम बनाने के लिए पोर्टल और ऐप की शुरूआत
पंचायत सहायक व आशा से जानकारी प्राप्त कर बनवायें आयुष्मान कार्ड
बस्ती। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी चिन्हित परिवार को प्रति वर्ष रूपया पांच लाख तक निःशुल्क उपचार की सुविधा देश के सभी सूचीबद्ध निजी व राजकीय चिकित्सालयों में सरकार द्वारा दी जा रही है। यह योजना गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि 17 सितम्बर से शुरू हो रहे आयुष्मान भवः अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बेहतर और सुगम बनाने के लिए एक नया पोर्टल और ऐप की शुरूआत की गयी है। कहा कि इसके तहत लाभार्थी स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है। अभियान के दौरान पूर्व में जिनके परिवार में एक /दो सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है उन परिवारों को चिन्हित करते हुए प्रमुखता से उन सदस्यों के भी आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायक के माध्यम से बनाये जायेंगे।
इस अभियान के तहत सरकार द्वारा ऐसे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक परिवारों में 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं (कुल 66694 परिवार जिसके सापेक्ष 445128 सदस्य) अब उन लोगों का भी उपलब्ध डाटा के अनुसार प्रमुखता से आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा परिवार योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड द्वारा अपना इलाज करवाकर लाभ प्राप्त कर सकें और लाभार्थी परिवारों के सदस्यों को पी0वी0सी0 कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक जो लाभार्थी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाये हैं व ऐसे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक परिवार जिनके 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं, वह सभी लाभार्थी अपने क्षेत्र के पंचायत सहायक व आशा से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवायें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल