श्री रामलीला महोत्सव के जनजागरण हेतु आज निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

शोभायात्रा पाण्डेय स्कूल परिसर से दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होकर रोडवेज, गाँधी नगर, कम्पनी बाग होते हुए शिव मंदिर अमहट तक जाएगी, जहाँ भगवान की आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा
बस्ती। सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव के जन जागरण हेतु  24 सितम्बर दिन रविवार को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा।
कार्यक्रम की तैयारी बैठक में रमेश पाल सिंह व सुशील मिश्र ने बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि प्रभु श्री राम की उत्पत्ति की ये धरा रही है जहां वाशिष्ठ जी के यज्ञ द्वारा प्रभु का जन्म हुआ। लंबे संघर्षों और बलिदान के बाद आज प्रभु का दिव्य भव्य मंदिर बन रहा है। इस ऐतिहासिक समय में जन जन में राम जी के आदर्शों को स्थापित करने के लिए सनातन धर्म संस्था सतत प्रयत्नशील है भावी पीढ़ी में प्रभु श्रीराम के आदर्श स्थापित हो इसीलिए भारत मे पहली बार विद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं द्वारा इसका मंचन किया जा रहा है।
बस्ती के सभी धर्मानुरागियों का आवाहन करते हुए कहा कि इस भव्य शोभायात्रा में आप अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करें। शोभायात्रा पाण्डेय स्कूल परिसर से दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होकर रोडवेज, गाँधी नगर, कम्पनी बाग होते हुए शिव मंदिर अमहट तक जाएगी। जहाँ भगवान की आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 

और नया पुराने