लम्बे समय से बस्ती जिले में पौधरोपण एवं उसकी देखभाल कर रहे हैं गौहर अली,
बस्ती। सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने सहयोगियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय, सदर तहसील के निकट 14 पौध रोपे और उनकी सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड भी लगाया। गौहर अली ने बताया कि पिछले डेढ दशक से उन्होने बस्ती शहर के साथ ही जनपद के अनेक हिस्सों में पौधरोपण किया और लगातार देखभाल का परिणाम रहा कि 90 प्रतिशत पौधों को बचाने में सफल रहे। रविवार को कचहरी परिसर क्षेत्र में महुआ, पीपल, बरगद, शलीफा, मौलि श्री आदि के पौध रोपित करने के साथ ही ट्री गार्ड लगाकर उन्हें सुरक्षित किया गया।
गौहर अली ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उनके लगाये अधिकांश पेड़ बड़े आकार में हो गये है और कुछ तो फल भी दे रहे हैं, उनकी छाया तले अनेक राहगीरोें को सकुन मिलता है। पर्यावरण संरक्षण में भी पेड पौधे मित्र की तरह मनुष्य का साथ देते हैं।
पौधरोपण में गौहर अली के साथ अशोक कुमार सिंह, अवनीश कुमार श्रीवास्तव, अजीत सिंह यादव, अखिलेश कुमार, राहुल कुमार, तबरेज खान, सत्यदेव आदि ने योगदान दिया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल