वाशिंग पाउडर एवं हैंडवास का प्रशिक्षण कर महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर

6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वाशिंग पाउडर, हैंडवाश एवं हार्पिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

बस्ती। विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम फरेंदा सेंगर में 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वाशिंग पाउडर, हैंडवाश एवम हार्पिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 सितंबर तक चलेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा प्रबंधक एसबीआई महराजगंज मनोज कुमार एवं हरैया विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि संतोष के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण हेतु अपना नामांकन कराया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को समूह में कार्य करने की सलाह दिया एवं सभी प्रशिक्षुओं को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना  के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी।
इस मौके पर आरसेटी बस्ती के निदेशक राजीव रंजन  ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथि एवं प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण कर स्वरोजगार स्थापित करने को बताया और सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के नियमों निर्देशों एवं उद्देश्यो को स्पष्ट किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर कप्तानगंज ब्लॉक से आए बीएमएम उपेन्द्र गुप्ता ने समूह के महिलाओ से कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण कर जल्द से जल्द आप लोगो को सर्फ, साबुन की मशीन लगाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा,
इस मौके पर आरसेटी के वरिष्ठ संकाय सदस्य धीरज राय, सहायक आशीष त्रिपाठी एवम सीएफएल से आए पवन कुमार उपस्थित रहे।

और नया पुराने