नवागत जिलाधिकारी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर किया गायों की पूजा, खिलाया गुड़, चना व केला

बस्ती। बस्ती में नवागत जिलाधिकारी अंद्रा वासमी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गायों की माला पहनाकर पूजा की एवं उनको केला, चना व गुड़ खिलाया।
आज जन्माष्टमी पर बांसी रोड पर संचालित कान्हा गौशाला में गौ पूजा के कार्यक्रम के अंतर्गत  जिलाधिकारी ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गौ पूजा की, गायों को माला पहनाकर केला, गुड़, चना खिलाया और गायों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र, उपजिलाधिकारी सदर विनोद कुमार पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, अपर निदेशक डॉ विकास साठे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार कुशवाहा, ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

और नया पुराने