राज्यपाल के आगमन पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

बस्ती। महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदी बेन पटेल के जनपद आगमन पर बस्ती पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। एडवाइजरी जारी करते हुए जनसामान्य से अपील की है कि वह कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
डायवर्जन प्लान-
1-रुधौली से मनौरी चौराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को गौरा तिराहे से पालीटेक्निक की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
2-डुमरियागंज से सोनहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को असनहरा चौकी/भानपुर से रुधौली की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
3-चेतक तिराहे से कैली अस्पताल तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
4-कप्तानगंज/फुटहिया की तरफ से आने वाले चार पहिया, दोपहिया वाहन फुटहिया ओवरब्रिज होते हुए बड़ेबन की तरफ से शहर में प्रवेश करेंगे।
5-सोनूपार से कम्पनीबाग की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

और नया पुराने