बस्ती। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि निषाद राज बोट सब्सिडी योजना हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 04 अक्टूॅबर निर्धारित है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत रियरिंग यूनिट का निर्माण (अनुसूचित जाति) 1.59 हेक्टेयर, बैकयार्ड आर.ए.एस. निर्माण (महिला) 04 यूनिट तथा मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स (महिला) 23 यूनिट का लक्ष्य निर्धारित है। इसके आवेदन करने की अन्तिम तिथि 29 सितम्बर निर्धारित है।
उन्होने बताया कि उक्त योजनाओं से लाभान्वित हेतु पात्र लाभार्थियों को विभागीय पोर्टल http//fisheries.up.gov.in पर आवेदन करना अनिवार्य है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, विकास भवन तृतीय तल पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल