अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय में 11 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक ईवीएम मशीन की हो रही फर्स्ट लेवल चेकिंग का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 11 सितंबर से 30 सितंबर तक कोई अवकाश नहीं रहेगा। चेकिंग प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। जनपद में समस्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री प्रतिदिन एफएलसी हाल में उपस्थित होकर के एफएलसी कार्य को देख सकते हैं। यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उसको संबंधित बेल इंजीनियर को भी अवगत करा सकते हैं। इस दौरान मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, परियोजना निदेशक,सपा, बसपा भाजपा तथा कांग्रेस के अध्यक्ष/ प्रतिनिधि तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश