प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में नगर पालिका बस्ती द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आज नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद बस्ती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा द्वारा अमहट घाट पर साफ-सफाई की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वरी त्रिपाठी ने बताया यह स्वच्छता अभियान नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों पर चलाया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से नगर पालिका को स्वच्छ किया जा रहा है। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि स्वच्छता अभियान में नगर पालिका का सहयोग करें जिससे बस्ती स्वच्छ और सुंदर हो सके।
इस अवसर पर नगर पालिका के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी वेद पाण्डेय, सफाई इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, डीपीएम अभय श्रीवास्तव, सफाई नायक वसीम, नरेंद्र प्रताप, विनोद कुमार, सुरेंद्र तस्सउर, सहबान अली सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

और नया पुराने