बस्ती। रौता लूट काण्ड को अंजाम देने वाले लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े। शुक्रवार को पुलिस द्वारा रौता लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए यह जानकारी दी गयी। लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस पूरी तत्परता से लगी थी। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा एसओजी, सर्विलांस और डॉग स्कॉट टीम का गठन किया गया था।
बताते चलें कि 11 सितम्बर को कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत रौता पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी को बदमाशों ने बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। बदमाश अपना मुंह ढके हुए थे। कमरों में रखे सामान बिखेर दिया और जमकर तोड़फोड़ की, लाखों के जेवर और नगदी भे ले गये। बदमाशों ने महिला के हाथ पैर बांध दिया था और धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था।
चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर लुटेरे जघन्य घटना को अंजाम देते हैं शहर के बीचों बीच ये हादसा पुलिस विभाग के लिए कहीं न कहीं चुनौती पूर्ण रहा जिसके बाद पुलिस ने घटना के पांचवें दिन दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
एसी ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों जिनमें नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर निवासी अभियुक्त रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के करमा निवासी राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 12250/-रूपये और घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया गया है। इसके अलावा घर से लूटे गये 9 पीली धातु के गहने, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इस लूटकाण्ड के बावत थाना कोतवाली में मु0अ0स0-298/23 पर धारा 34, 307, 342, 394 सपठित धारा 397, 411 और 455 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों अभियुक्तों पर पहले से कई मुदकमें दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर अमहट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि वह अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन की पहले गाड़ी चलाता था। इस कारण घर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। बताया कि घर से रू0 20000 मिले थे जिसमें से यह 12250 रू0 बचे थे बाकी खाने-पीने में खर्च हो गये।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में-
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय कुमार पाठक, एसओजी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर तिवारी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, प्रभारी चौकी गाँधीनगर राकेश मिश्रा, प्रभारी चौकी रोडवेज राहुल गुप्ता, इनकी टीम के कां. मनीष यादव, गौरव कुमार, चौकी प्रभारी बड़ेवन शशि शेखर सिंह, रौता चौकी प्रभारी रमेश यादव, हेका. ज्वाला सिंह, का. अमरीश प्रजापति, मनीष यादव एवं गौरव, एसओजी टीम के हेका. अनंत यादव, का. साजिद जमाल, गजेन्द्र प्रताप सिंह एवं देवेन्द्र निषाद, स्वाट टीम के कां. सुभेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, धीरज यादव तथा अभिलाष सिंह शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल