संतकबीरनगर। नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिहं तंवर द्वारा वरिष्ठ कोषागार कार्यालय संत कबीर नगर में कार्यभार ग्रहण किया गया। जिलाधिकारी इसके पहले गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। महेंद्र सिंह तंवर 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के रूप में तैनात रहे। वह बहराइच और एटा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। शाहजहांपुर में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाई है
वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी हैं। बीटेक करने के बाद उन्होंने दो वर्षों तक निजी सेक्टर में कार्य किया है। इन्हें शेरो-शायरी व कविताएं लिखने का भी शौक है। इस अवसर पर कोषागार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी मौजूद रहे।
वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी हैं। बीटेक करने के बाद उन्होंने दो वर्षों तक निजी सेक्टर में कार्य किया है। इन्हें शेरो-शायरी व कविताएं लिखने का भी शौक है। इस अवसर पर कोषागार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल