बायोपिक फिल्म 'सिंह साहब द राइजिंग स्टार' में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे देव सिंह

कुछ साल पहले भोजपुरी सिनेमा में एक सह कलाकार के रूप में कदम रखने वाले देव सिंह नें अपने दमदार अभिनय से न केवल भोजपुरी सिनेमा में बल्कि छोटे पर्दे के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया.
उन्होंने जब भोजपुरी के दर्जनों फ़िल्में लीड रोल में बतौर अभिनय किया तो भोजपुरी के दूसरे मुख्य विलेन उनके आगे बौने लगने लगे. उनके अभिनय का सफ़र और एक्टिंग की भूख सिर्फ फिल्मों में विलेन बन कर सिमित रहने की नहीं थी. इस लिए वह कई फिल्मों में पाजिटिव रोल में भी अपनी छाप छोड़ते आये. इसी के साथ वह छोटे परदे के कई हिट सीरियल में भी दमदार रोल में नजर आये. उनके बॉलीवुड लव यू लोक तंत्र में की गई भूमिका को खूब सराहा गया.
इस बायोपिक फिल्म से बड़े अभिनेताओं को पछाड़ा
अपने दमदार अभिनय के चलते अक्सर चर्चाओं में रहने वाले अभिनेता देव सिंह को उनकी भूमिकाओं के लिए सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड सहित कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है. लेकिन इन दिनों वह अपने एक ख़ास फिल्म की वजह से काफी सुर्ख़ियों में बने हुए है.
वह भोजपुरी की बायोपिक फिल्म सिंह साहब द राइजिंग स्टार में खुबसूरत ऐक्ट्रेस अंजना सिंह के जोड़ी के साथ नजर आने वाले हैं. यह फ़िल्म उत्तरप्रदेश के मूल निवासी समाजसेवक और बिजनेसमैन आर.एन. सिंह के जीवन पर आधारित है. जिन्होंने मुंबई में खुद को पहले स्थापित किया और फिर लाखों लोगों को रोजी-रोटी देने का काम किया.
फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला पर रिलीज हो चुका है और जो लोग भी इस फिल्म के ट्रेलर को देख रहें हैं उनका मानना है की देव सिंह इस फिल्म में देव सिंह नें आर.एन. सिंह के रूप में अभिनय कर उनके किरदार को फिर से ज़िंदा कर दिया है. इस फिल्म में अंजना सिंह नें देव सिंह की पत्नी का किरदार निभा कर फिल्म में जान डाल दिया है.
हर एंगल से फिट है यह फिल्म
फिल्म समीक्षकों का यह मानना है की भोजपुरी सिनेमा में जिस तरह के फिल्मों के निर्माण की जरूरत थी उस पर बायोपिक फिल्म सिंह साहब द राइजिंग स्टार खरी उतरती है. क्यों अभी तक भोजपुरी में बन रही फ़िल्में एक ही ढर्रे की कहानियों, गानों और फिल्मांकन के रास्ते पर चल रही थी. लेकिन इस फिल्म में आर.एन. सिंह के उस वास्तविक जिंदगी और उससे जुड़े संघर्ष को फिल्माया गया है जिससे बहुत कम लोग वाकिफ है.
इस फिल्म को इसकी कहानी के हिसाब से ही फिल्माया गया है. फिल्म का लोकेशन, ड्रेस, बैक ग्राउंड इत्यादि को समय के अनुसार फिल्माने की कोशिश की गई है. जबकि इस फिल्म के डायलाग भी काफी प्रभावी हैं. इस फिल्म में जहाँ एक तरफ इमोशन्स जबरदस्त तड़का लगा है वहीँ फिल्म का एक्शन सीन भी दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाला है. इस फिल्म के कर्ण प्रिय गाने लिखें हैं मुसाफ़िर जौनपुरी जौनपुरी नें तो गानों को अपने संगीत से सजाया है अरविन्द लाल यादव नें.
इन कलाकारों की मौजूदगी बनाती है फिल्म को दमदार
भोजपुरी सिनेमा में चुनिन्दा कहानियों पर फ़िल्में करने वाले अभिनेता सुशील सिंह नें इस फ़िल्म में सिंह साहब के बड़े भाई अवध नारायण सिंह की भूमिका निभाई है. जो अपने किरदार में पूरी तरह फिट बैठते नजर आते हैं. इसके अलावा इस फ़िल्म मे जे पी सिंह, रिंकू भारती, वीना पांडेय, मनोज नारायण, दिवाकर श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, अरुण सिंह (भोजपुरिया काका), राज मौर्या सहित दूसरे कलाकारों नें भी अपनी भूमिकाओं को जीवंत कर दिया है.
निर्देशन की कसावट
युवा फिल्म निर्देशक धीरज पंडित भोजपुरी सिनेमा में अलग प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने निर्देशन में दिनेश लाल यादव के साथ हाल ही में ‘पुर्वांचल’ वेब सीरीज को पूरा किया है. समाजसेवक और बिजनेसमैन आर.एन. सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म को उन्होंने परदे पर उतार यह साबित कर दिया की वह आने वाले दिनों में भोजपुरी सिनेमा को अलग अलग कांसेप्ट पर और भी फ़िल्में देने वाले हैं.    
फिल्म निर्माण की जिम्मेदारी
इस फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी गीता सिंह, चंदा सिंह  और नीतू सिंह नें संभाली है जबकि फिल्म के सह निर्माता के रूप में संजू सिंह और उदय भगत  नें अपनी जिम्मेदारी निभाई है. कहानी  लिखा है शुभम सिंह नें जबकि  पटकथा: शुभम सिंह और धीरज पंडित नें लिखा है फिल्म में संवाद भी धीरज पंडित नें दिया है. फिल्म का  छायांकन सनी और रणविजय सिंह नें किया है. जबकि कला निर्देशक महेंद्र सिंह,  संकलन: रंजीत प्रसाद और  प्रोडक्शन मैनेजर की जिम्मेदारी  राजेश भगत  नें निभाई है. फिल्म का निर्माण रामसखी रामनिवास फिल्म्स प्रा. लिमिटेड के बैनर तले किया गया है.
बायोपिक फिल्म सिंह साहब द राइजिंग स्टार के ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों और समीक्षकों के मिल रहे रिस्पांस से इस फिल्म के रिलीज के बाद सफलता और अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.

और नया पुराने