अम्बेडकर नगर। सघन मिशन
इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारम्भ 11 सितम्बर को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्रा०स्वा०के० शहजादपुर अम्बेडकरनगर
में बच्चों को पोलियो एवं विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ
किया गया।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी
द्वारा अवगत कराया गया कि 12 जानलेवा बीमारियों यथा-(टीवी, पोलियो,
डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गला घोटू, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, व
दिमागी बुखार, टिटनेस और हीमोफिलिस इन्फल्यूंजा ) से बचाव हेतु सघन मिशन
इन्द्रधनुष 5.0, टीकाकरण का द्वितीय चरण दिनाक 11 सितंबर 2023 से 16 सितंबर
2023 तक संचालित किया जा रहा है।सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण के दौरान
जनपद के शून्य से 05 वर्ष तक के कुल 328898 बच्चों को सभी टीकाओं से
आच्छादित किया जाना है। इस अवसर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०
वीरेन्द्र झा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० रामानन्द सिद्वार्थ, डा० पी०के०
बादल नोडल अधिकारी रा० शहरी मिशन, आरती यादव डी०एम०सी०, डा० आशू सिंह
एस०एम०ओ०, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
Tags
उत्तर प्रदेश