अम्बेडकर नगर/ किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी निवासी अली रज़ा फ़ैज़ी ने एम ए की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है। उसके इस सफलता पर जहां उसके घर खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं उसके सहपाठियों सहित आम लोगों ने उसे बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की है। अली रज़ा फ़ैज़ी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार सहित अपने सबसे करीबी मित्र समाजसेवी सैय्यद अज़ीज़ अशरफ को दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार ने जहां मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वही हमारे मित्र अज़ीज़ अशरफ के हौसलावर्द्धन ने हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाया वही बधाई देते हुए समाजसेवी अज़ीज़ अशरफ ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत होगी। आगे उन्होंने कहा इनकी इस सफलता ने बसखारी नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। बधाई देने वालो में मुख्य रूप से सैय्यद अनीस अशरफ, मखदूम अशरफ के सज्जादानशीन सैय्यद मोहिउद्दीन असरफ मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डु मियां, सैयद शेखू अशरफ, मोहम्मद रिज़वान, मो.अजीम मौजूद रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश