हवाई अड्डे की तर्ज पर होगा बस्ती के रोडवेज डिपो का निर्माण -दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री

- जिले में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग प्वाइंट भी बनाया जायेगा
- बस्ती को डबल डेकर बसें भी मिलेंगी
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, घर बैठे बना सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस
- ड्राइविंग इंस्टीट्यूट भी खोले जायेंगे
- जिले में आयोजित किए जाएंगे रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, स्वास्थ्य मेला,  
- 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा व वितरित किया जायेगा

बस्ती। हवाई अड्डे की तर्ज पर बस्ती के रोडवेज डिपो का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा जिले में इलेक्ट्रिक बसें भी चलायी जायेंगी।
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बस्ती उनकी प्राथमिकता में है। यहां के रोडवेज डिपो का हवाई अड्डे की तर्ज पर निर्माण कराया जायेगा। जल्दी ही प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके अलावा जिले में इलेक्ट्रिक बसें भी चलायी जायेंगी जिसके लिए चार्जिंग प्वाइंट भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बस्ती को डबल डेकर बस की सौगात भी मिलेगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सात हजार नई बसों की खरीद किए जाने की योजना है जिसमें से 2300 बसेें खरीदी जा चुकी हैं। कहा कि प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आसान कर दी गयी है। अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बस्ती का रोडवेज जहां है वहीं रहेगा। वहीं पर उसका पुनर्निमाण कराया जायेगा। जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश रहेगा।
इसके पूर्व परिवहन मंत्री ने विश्वकर्मा जयंती पर महात्वाकांक्षी योजना ‘‘पीएम विश्वकर्मा’’ के बारे में जानकारी दी। कहा कि भारत के कारीगर विश्वव्यापी बनें। ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रतिभाएं हैं जिन्हें अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर है। बताया कि आयुष्मान भव पखवाड़े के अन्तर्गत कई कार्यक्रम रखे गये हैं जिनमें 18 सितम्बर को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। यह रक्तदान उन लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा जो जरूरत पड़ने पर रक्त नहीं खरीद सकते। इसके अलावा 23-24 सितम्बर को निःशुल्क चिकित्सा कैम्प, स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्यक्रम चलाया जायेगा।
और नया पुराने