दिव्या मित्तल बस्ती की नई डीएम बनी

बस्ती। दिव्या मित्तल बस्ती की नई डीएम बनी। इसके पूर्व वह मिर्जापुर की जिलाधिकारी थीं।
दिव्या मित्तल मूलतः हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं। उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ था और पढ़ाई भी दिल्ली में ही हुई। 10वीं और 12वीं करने के बाद उन्होंने दिल्ली में ही बी.टेक किया और फिर आईआईएम बैंगलोर से एमबीए किया।
उन्हें और उनके पति गगनदीप सिंह को विदेश में
नौकरी मिली लेेकिन अपने देेशप्रेम के कारण विदेश की नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गयी।  
यहां आकर उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू कर दी। साल 2012 में उनका चयन आईपीएस में हुआ और उन्हें गुजरात कैडर मिला। आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान साल 2013 में उन्होंने फिर से आईएएस की परीक्षा दी और चयन हो गया। दिव्या के मुताबिक वह इससे पहले बरेली विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं। वह बताती है कि वह इंजीनियर बनना चाहती थी। वह बताती हैं कि उन्होंने हमेशा समाज के लिए सोचा और आज भी वह समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हैं।
दिव्या मित्तल कुुछ समय पूर्व संतकबीरनगर जिले की भी जिलाधिकारी रह चुकी हैं। उनके
कुशल मार्ग दर्शन से आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर संदर्भो के निस्तारण में जनपद ने प्रथम रैकिंग हासिल किया था  कोेरोना काल में भी उन्होंने समाज सेवा में काफी सक्रिय भूमिका निभायी थीं।
बस्ती की जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन अब मिर्जापुर जनपद की जिलाधिकारी होे गयी हैं।
और नया पुराने