जिला अस्पताल से कैली अस्पताल, सोनूपार- रामपुर देवरिया मार्ग 8 किमी0 के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य स्वीकृत

बस्ती। जिला अस्पताल चौराहा से कैली अस्पताल, सोनू पार रामपुर देवरिया मार्ग 8 किलोमीटर के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी प्रमुख सचिव पीडब्लूडी अजय चौहान द्वारा दूरभाष पर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 8 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जा चुका है।  8 किलोमीटर का कार्य अब स्वीकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस पर कुल 25 करोड़ की लागत आएगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता निर्माण खंड को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

और नया पुराने