पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी भाजयुमो अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन अंबेडकर नगर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा के नेतृत्व में किया गया बैठक में मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री प्रेम अग्रहरि भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें रक्तदान का कार्यक्रम एवं स्वच्छता का कार्यक्रम मुख्य रूप से पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे जनपद के सभी युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 18 सितम्बर को जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान करेंगे उन्होंने कहा कि सभी युवा बढ़ चढ़कर रक्तदान में प्रतिभा करें। यह सेवा का संकल्प हमारे लिए बहुत बड़ी भेंट होगी
 भाजयुमो जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें में जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करके एवं 2 अक्टूबर पर स्वच्छता अभियान चला कर हम भारत माता की सेवा करते रहें।
इस अवसर पर भाजयुमो के जिला महामंत्री अतुल मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष अखण्ड प्रताप वर्मा, प्रवीण दुबे, विवेक तिवारी जिलामीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह यादव जिलामंत्री शिवकुमार द्विवेदी,आदित्य शुक्ला (छोटू),जिला कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा,जिला कार्यसमिति सदस्य उमंग पटेल एवं भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष, महामंत्रीगण आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

और नया पुराने