6 दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

जिस परिवार और समाज में महिलाओं का सम्मान होता है वहीं देवता का आगमन होता है-प्रदीप सिसौदिया
संतकबीरनगर। मिशन शक्ति के अंतर्गत 6 दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कल्पा देवी राम देव राय बालिका इंटर कॉलेज कौटाड़,चुरेब खलीलाबाद में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूथ आइकॉन अवॉर्डी समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया, विशिष्ठ अतिथि विद्यालय प्रांगण के प्रबंधक अर्जुन राय, जिला उद्योग अधिकारी राज कुमार शर्मा एवं पीएमडीआईसी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें जनपद संत कबीर नगर के समाजसेवी आनंद कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार, पंकज चौधरी द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।
उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षण किट मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथि एवम जिला उद्योग अधिकारी राज कुमार शर्मा  द्वारा वितरित किया गया। उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि जिस परिवार और समाज में महिलाओं का सम्मान होता है वहीं देवता का आगमन होता है,महिलाएं इस प्रशिक्षण को पूर्ण मनोभाव एवं समर्पण के साथ करें और आर्थिक सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को आगे बढ़ाएं।
मुख्य अतिथि ने कहा कि उनका एक सामाजिक सेवा के तहत ध्रुव नेत्रालय एवं चिकित्सालय चलता है जिसे भी मेरे स्तर का सहयोग चाहिए वह निःसंकोच संपर्क करें।

और नया पुराने