2025 तक टीबी से भारत को मुक्त करना है- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

-राज्यपाल द्वारा 20 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित किया गया,
-गोद लेने वाली 13 संस्थाओं/व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
-आयुष्मान लाभार्थियों को वितरित किया गया हेल्थ कार्ड
-आयुष्मान कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवा देने वाले सर्वोत्तम 10 निजी चिकित्सालयों को किया गया सम्मानित

बस्ती। राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल द्वारा ओपेक कैली हास्पिटल में कहा कि आप सभी लोगों से मिलकर मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2025 तक टी.बी. से भारत को मुक्त करना है। उन्होंने टी.बी. के मरीजों के गोद लेने वाले समाज के लोगों एवं हास्पिटल को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हमसब का दायित्व है कि इन मरीजों को पोषण आहार पोटली देने की जिम्मेदारी भी हमारी है। रेडक्रास सोसायटी साल भर में एक बार मीटिंग होती है, इसमे सदस्य बनाये जाते हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि कई हास्पिटल के पास पैसा होता है और वो सेवाभाव के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने गांव में अमृत सरोवर पर, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर काफी संख्या में लोगों के उपस्थिति पर खुशी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिये।
उन्होंने एक उदाहरण देते हुये कहा कि राजभवन में हम सब्जी उगाते हैं व सोमवार को उसकी पोटली बनाकर आने वाले जरूरतमंद को देते हैं। होम्योपैथिक के साथ आयुष विभाग का होना जरूरी है। छोटे बच्चों के जब दांत आते हैं तो होम्योपैथिक की दवा दी जाती है, जो बहुत कारगर है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जब कोई मरीज आये तो उसकी अंगुली पकड़कर उसको जहां जाना है, वहां पहुंचाया जाये यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर महामहिम द्वारा 20 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित किया गया, गोंद लेने वाली 13 संस्थाओं/व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसी क्रम में आयुष्मान लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। जनपद में आयुष्मान कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवा देने वाले सर्वोत्तम 10 निजी चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया।  एन.क्यू.ए.एस पुरस्कार प्राप्त चिकित्सा इकाइयों के अधीक्षकों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आर.बी.एस.के. योजनान्तर्गत बर्थ डिफेक्ट बीमारी के इलाज करने वाले डाक्टरों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महामहिम द्वारा रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधियों से संवाद किया गया।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सी.एम.ओ. आर.पी. मिश्रा, सी.एम.एस. ए.एन प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने