बसखारी/अम्बेडकर नगर। सभी सनातन धर्म बांधों को अपार हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि श्री सिद्धेश्वर धाम पर 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार को सिद्ध पीठ धाम से भव्य कलश यात्रा 7 बजे निकलेगी। सभी धर्म अनुरागियों/माताओं/बहनों से विशेष निवेदन किया गया है कि माताएं अपने पीले वस्त्र में आए और एक-एक नारियल लेकर आए कलश के लिए और इससे भव्य कलश यात्रा की शोभा बढ़ाकर भगवान श्री सिद्धेश्वर बालाजी का आशीर्वाद गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें और धर्म की ध्वजा में बढ़ चढ़कर भाग लें। कलश यात्रा सिद्ध पीठ धाम से बसखारी चौक होते हुए दोहरी बाबा से पुणे वापस सिद्ध पीठ धाम पर पहुंचेगी।
Tags
उत्तर प्रदेश