17 सितम्बर से संचालित किया जायेगा आयुष्मान भवः अभियान

राष्ट्रपति द्वारा 13 सितम्बर का आयुष्मान भवः अभियान का किया जायेगा शुभारम्भ
सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम/नगरीय वार्ड कार्यक्रम होंगे आयोजित
अधिकारीगण सफलतापूर्वक संचालित करें अभियान-डीएम

बस्ती। आयुष्मान भवः अभियान 17 सितम्बर से संचालित किया जायेंगा, जिसके अन्तर्गत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम/नगरीय वार्ड कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टेªट सभागार में शासन के उक्त निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने विभागीय अधिकारियों को अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि अभियान का उद्देश्य जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढाना और उन्हें महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करना है। उन्होेने निर्देश दिया है कि अभियान का प्रत्येक दिन शाम को उनके द्वारा वर्चुअल माध्यम से समीक्षा भी की जायेंगी।  
उन्होने बताया कि इस अभियान का शुभारम्भ भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन से 13 सितम्बर को 12.00 बजे से किया जायेंगा। जनपद में यह कार्यक्रम जिला अस्पताल में आयोजित होंगा, जिसमें जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शुभारम्भ कार्यक्रम से लखनऊ से प्रदेश के राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य एवं अन्य विभागीय मंत्री एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।उन्होने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 02 अक्टॅूबर तक आयोजित किया जायेंगा, जिसके अन्तर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर एवं मृत्यु के पश्चात् अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेंगा। आयुष्मान आपके द्वार-03 कार्यक्रम 17 सितम्बर से संचालित होगा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक गॉव में सभी स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को संतृप्त किया जायेंगा तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेंगा। उन्होने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार-1 वर्ष 2021 में तथा आयुष्मान आपके द्वार-02 वर्ष 2022 में संचालित किया जा चुका है।
उन्होने बताया कि आयुष्मान मेला 17 सितम्बर से सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर आयोजित किया जायेंगा। मेले में प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग, दूसरे सप्ताह में टीबी, कुष्ठ रोग और अन्य संचारी रोग, तीसरे सप्ताह में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एंव पोषण तथा चौथे सप्ताह में जनजाति क्षेत्र एवं गैर जनजाति क्षेत्र में नेत्र देखभाल की सेवाए प्रदान की जायेंगी। आयुष्मान सभा 02 अक्टूॅबर से प्रत्येक ग्राम एंव वार्ड में आयोजित किया जायेंगा, जिसके अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे 
में  जागरूकता लायी जायेंगी। इसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण, आयुष्मान के पात्र लाभार्थियों की सूची, उपचारित लाभार्थियों की सूची तथा क्षेत्र में सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची सभा में प्रदर्शित की जायेंगी।
उन्होने बताया कि आयुष्मान ग्राम पंचायत/अर्बन वार्ड हेल्थी विलेज के अन्तर्गत 05 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी को आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी जनरेशन, गैर संचारी रोगों, मधुमेह एंव उक्त रक्तचाप के लिए स्क्रीनिंग, टीबी जॉच एवं सफल उपचार वाले टीबी रोगी सिकल सेल रोग के लिए स्क्रीनिंग और कार्ड का वितरण शतप्रतिशत किया जायेंगा। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आरपी मिश्रा, डा. ए.के. मिश्रा, डा. स्वाति त्रिपाठी, डा. विनोद कुमार, डा. अनिल यादव, बीएसए अनूप तिवारी, डीपीएम राकेश पाण्डेय तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

और नया पुराने