राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल का बस्ती दौैरा आज, प्रशासन पूूरी तरह से तैयार

बस्ती। राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आज बस्ती दौैरा है। खराब मौसम  के बावजूद प्रशासन नेे पूूरी तैयारी की हैै। सुरक्षा व्यवस्था केे लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं। यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है। बस्ती में राज्यपाल के आज के कार्यक्रम इस प्रकार हैंः-
- 10.30 बजे बस्ती पुलिस लाइन पहुंचेंगी राज्यपाल.
- 11 बजे लेदवा गांव का भ्रमण
- भ्रमण के दौरान लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगी
.- शंकुस कैंसर चिकित्सालय का करेंगी उद्घाटन.
- 2 बजे से ओपेक कैली मेडिकल कॉलेज
- महिला व बाल वार्ड का निरीक्षण करेंगी.
- टी.बी मरीजों से बातचीत करेंगी राज्यपाल,
- टी.बी किट और आयुष्मान कार्ड का करेंगी वितरण.
- किसानों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगी बैठक.
- 4.30 बजे से अम्बेडकरनगर के लिए रवाना होगी

और नया पुराने