उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा देना हमारा लक्ष्य- बसन्त चौधरी, चेयरमैन
आयुष्मान भारत और कैशलेश चिकित्सा की पूरी सुविधा हास्पिटल में उपलब्ध-बसन्त चौधरी
बस्ती। श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि पूर्वान्चल के मरीजों की आवश्यकता को देखते हुये हास्पिटल को मल्टी हास्पिटल के रूप में निरन्तर विकसित किये जा रहे हैं। जनपद में हार्ट और न्यूरो चिकित्सकों की बेहद आवश्यकता है, इस दिशा में श्रीकृष्णा मिशन ने प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकोें से सहयोग मांगा है। न्यूरो के चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहे हैं।
अपोलो और मेदान्ता के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मुहम्मद तारिक अली प्रत्येक शनिवार को श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में अपनी सेवायेें देंगे। इससे अब जनपद के हृदय रोग के मरीजोें को महानगरों में भटकना नहीं पड़ेगा। उनका अपने जनपद में ही उच्च कोटि का इलाज हो जायेगा।
श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही हास्पिटल को अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और सुयोग्य चिकित्सकों से समृद्ध किया जा रहा है। यही नहीं केन्द्र और प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत और कैशलेश चिकित्सा की पूरी सुविधा हास्पिटल में उपलब्ध है। बसन्त चौधरी ने जानकारी दिया कि श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल को माडल हास्पिटल के रूप में विकसित करने का उनका उद्देश्य मानव सेवा है। इस दिशा में हास्पिटल के सुयोग्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी निरन्तर मरीजों और उनके परिजनोें का भरोसा जीत रहे हैं।
अपोलो और मेदान्ता के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मुहम्मद तारिक अली ने बताया कि चलते समय या सीढियां चढते समय सीने में दर्द का होना, सांस फूलना या जल्दी थक जाना, सीने में जलन, भारीपन, या दर्द होना, चक्कर, बेहोशी आना, ब्लड प्रेशर, शुगर बढना हृदय रोग के लक्षण है। समय से कुशल चिकित्सक की देख रेख में उपचार से इससे बचा जा सकता है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल