गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर हुआ शुभारंभ

भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा द्वारा परिषदीय विद्यालय, रामपुर मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
छात्राओं द्वारा अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए स्वागत गीत, संस्कृत गान कर सांस्कृतिक कला का किया प्रदर्शन
भारत विकास परिषद संस्कारों के प्रसार के लिए सतत प्रयत्नशील-कर्नल के0सी0 मिश्र

बस्ती। भारत विकास परिषद वशिष्ठ शाखा द्वारा परिषदीय विद्यालय, रामपुर मेडिकल कॉलेज में आज गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। छात्राओं द्वारा अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए स्वागत गीत, संस्कृत गान कर सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया।   
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते पंकज त्रिपाठी ने बताया कि हमारा जीवन गुरु के द्वारा ही किसी स्वरूप को प्राप्त कर पाता है। संरक्षक कर्नल के सी मिस्र ने बताया भारत विकास परिषद संस्कारों के प्रसार के लिए सतत प्रयत्नशील है ।
प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा डॉ0 डी0 के0 गुप्ता ने तर्क कौशल के माध्यम से छात्रों की अभिरुचि को प्रोत्साहित किया। शाखा अध्यक्ष कैलाश नाथ दूबे ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए बताया कि सभी का जीवन गुरु द्वारा ही बनाया जाता है हमें आजीवन अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। तत्पश्चात 10 विशिष्ट छात्रों द्वारा अपने गुरुओं का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया। वित्त सचिव अनुराग शुक्ल द्वारा समस्त छात्रों को एक अच्छे नागरिक बनने का संकल्प दिलाया गया।
 गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रमुख शैल शुक्ल  के संयोजन में कार्यक्रम कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बताया संगठन के इस कार्यक्रम द्वारा नई पीढ़ी में संस्कार का सम्प्रेषण किया जाता है ये कार्यक्रम अन्य विद्यालयों में मनाए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष पाण्डेय, निकिता, फरजाना, शाइस्ता, राधा , पूर्णिमा, राकेश, अभिनव सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

और नया पुराने