अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी
अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी
अनुराज जैन की उपस्थिति में ,मेरी माटी ,मेरा देश ,कार्यक्रम के आयोजन के
सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। जनपद में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए इस
कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाए जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को
दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पूरे कार्यक्रम को सफल
बनाने हेतु अधिकारियों की लिखित रूप से ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित
किया।जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इस पूरे
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की प्रमुख भूमिका है इसलिए सभी सचिव, लेखपाल,
ग्राम विकास अधिकारी एवं आशा आदि की मीटिंग अवश्य करा ली जाए और सब को इस
कार्यक्रम के बारे में अच्छे से ब्रीफ कर दिया जाए।जिलाधिकारी ने ग्राम
प्रधानों तथा आमजनमानस को भी इस कार्यक्रम में जोड़ने हेतु प्रेरित किया।
जिलाधिकारी डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत वाटिका एवं
शिलाफलकम के लिए स्थल का चयन यथाशीघ्र कर लिया जाए।इसमें किसी भी स्तर पर
शिथिलता न बरती जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर
होने वाले कार्यक्रम अमृत सरोवर के स्थल पर किए जाएंगे,इसलिए अमृत सरोवर
चिन्हित कर लिए जाएं। जहां पर अमृत सरोवर नहीं हैं वहां पर अन्य प्रमुख
स्थल का चयन कर लिया जाए। विद्यालयो के प्रार्थना के बाद माटी गायन, सेल्फी
विद पंच प्रण, जिलेवार पुरस्कार वितरण, लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट
प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों/ नगर पंचायतो को पुरस्कृत करना, स्लोगन/
निबंध लेखन प्रतियोगिता, एनसीसी, एनएसएस , एन वाई के एवं स्वयं सेवी
संगठनों द्वारा अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम किया जाय। स्कूल एवं कॉलेज
में मेरी माटी मेरा देश को समर्पित विशेष सभाए आयोजित की जाएगी। छात्र और
शिक्षक पंच प्राण प्रतिज्ञा लेंगे, सेल्फी अपलोड करेंगे। वीरों का सम्मान
एवं अभिनंदन। इसके बढ़ाने के लिए स्थानीय स्कूलो और कालोनियों में
कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।
पंचायत स्तर
के कार्यक्रमों में सिला फलकम, पंच प्रण प्रतिज्ञा और सेल्फी वसुधा बंदन,
वीरों का बंदन और ध्वजारोहण और राष्ट्रीयगान शामिल है। पंचप्राण- स्मारक
स्थल पर दिनांक 15 अगस्त 2023 को एकत्रित होकर कार्यक्रम के दौरान
जनभागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक की मुट्ठी में लेकर
पंचप्रण दिलाया जाए। वसुधा बंदन - सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिन्हित
किया जाए जहां 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका विकसित की जाए।बैठक के
दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023
तक ग्राम पंचायतों / स्थानीय निकायों, छोटे शहरों आदि में कार्यक्रम
आयोजित किया जाए। जिसके अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाला जाएगा। इसी प्रकार
16 से 20 अगस्त, 2023 तक ब्लाकों, नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में कार्यक्रम
का आयोजन किया जाय। इसी प्रकार जनपद स्तरीय बड़ा कार्यक्रम भी किया जाना
प्रस्तावित है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी
डॉ सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास
अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा
संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश