जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गोआश्रय स्थल पर नोडल अधिकारी जो नामित हुए, प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार भ्रमण कर भूसा, हरा चारा, साफ सफाई, पशु आहार, बिजली तथा वर्षा ऋतु में कीचड़ आदि का जायजा ले। तथा पाई गई कमियों का निराकरण सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करे। समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार/ खंड विकास अधिकारी /संयुक्त खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र से संबंधित गो आश्रय स्थल का भ्रमण कर चारा खाते हुए गोवंश का जीपीएस फोटो ग्रुप पर शेयर करें।
उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा अधिकारी बीमार गोवंश का जांच/इलाज करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करे। गोआश्रय पोर्टल के माध्यम से माह जुलाई 2023 का डिमांड प्रत्येक दशा में आज कर लें। विकासखंड वार निराश्रित गोवंश जो सड़कों/ खेतों में घूम रहे हैं का आकलन/ सर्वे कराकर रिपोर्ट दो दिवस के अंदर प्रस्तुत करें। सहभागिता सत्यापन रिपोर्ट/मांग पत्र माह जून एवं जुलाई 2023 तीन दिवस के अंदर मूल प्रति में उपलब्ध कराए। पोर्टल पर भ्रमण, इन्वेंटरी आदि क्रिया कलाप ससमय पूर्ण करें। किसी भी समस्या के लिए संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें। शासन की प्राथमिकताओं को देखते हुए गोवंश को गौशालाओं में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं प्राप्त हो । बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी,डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश