नगर पंचायत इल्तिफातगंज के नवागत ईओ सना सगीर ने ग्रहण किया कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं

पहली प्राथमिकता- नगर के समस्याओं के निस्तारण एवं साफ सफाई के साथ नगर में मच्छरों के प्रकोप को लेकर फॉगिंग के साथ गुणवत्ता युक्त विकास कार्य- सना सगीर
नवागत ईओ ने नगर वासियों से की अपील-नगर पंचायत जो वृक्ष  लगाए गए हैं उसकी देखरेख करें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें

अम्बेडकर नगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज नवागत अधिशासी अधिकारी सना सगीर ने कार्यभार ग्रहण किया बहराइच जनपद से स्थानांतरित होकर आई नवागत अधिशासी अधिकारी सना सगीर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी का स्थानांतरण संत कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत घनघटा हो गया। बहराइच जनपद के नगर पंचायत सुबेहा में तैनात रही सना सगीर को नगर पंचायत इल्तिफातगंज मे स्थानांतरण हुआ। सना सगीर ने नगर पंचायत इल्तिफातगंज पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।सना सगीर 2015 बैच की अधिशासी अधिकारी है। जनपद सुल्तानपुर की मूल निवासी हैं। इनकी पहली तैनाती बहराइच जनपद के नगर पंचायत जरवर के ईओ के पद पर हुई। दूसरी तैनाती जनपद बाराबंकी के नगर पंचायत सुबेहा ईओ के पद पर हुई। तीसरी तैनाती अम्बेडकर नगर जनपद के नगर पंचायत इल्तिफातगंज के ईओ रूप में हुई है।
ईओ सना सगीर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नगर के समस्याओं के निस्तारण एवं साफ सफाई के साथ नगर में मच्छरों के प्रकोप को लेकर फॉगिंग के साथ गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों की होगी। उन्होंने नगर वासियों से अपील किया वृक्ष जो नगर पंचायत में लगाए गए हैं उसकी देखरेख करें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

और नया पुराने