अम्बेडकर नगर। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भीटी द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि ग्राम प्रधान की किछूटी विकासखंड भीटी द्वारा ग्राम निधि खाता से समस्त धनराशि आहरित कर ली गई जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता यादव व सचिव ग्राम पंचायत आनंद पांडे दोनों संयुक्त रूप से शासकीय धनराशि का दुरुपयोग किए जाने के दोषी हैं। प्रकरण की जांच हेतु परियोजना निदेशक अंबेडकरनगर व अग्रणी जिला प्रबंधक को नामित किया गया। जिनके द्वारा संयुक्त जांच आख्या में ग्राम प्रधान द्वारा व्यक्तिगत आधार का लिंक ग्राम निधि से पाते हुए 1 जनवरी 2019 से 5 नवंबर 2022 तक कुल 1239500 का अनियमित आहरण किया गया एवं जांच करवाई प्रचलित होने पर उक्त धनराशि को ग्राम निधि खाते में जमा करा दिया गया जिससे स्पष्ट है कि वे शासकीय धनराशि आहरण किए जाने के दोषी हैं इस प्रकार ग्राम प्रधान किछूती विकासखंड भीटी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है। जिसके लिए प्रकरण की अंतिम जांच आवश्यक है, अंतिम जांच होने तक ग्राम प्रधान की प्रशासनिक व वित्तीय शक्तियों पर रोक लगाने के आदेश जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा दिया गया।
Tags
उत्तर प्रदेश