राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश

बस्ती। राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का कार्यक्रम जनपद में आगामी 04 सितम्बर को प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम लेदवा में अमृत सरोवर, ग्राम पंचायत, आगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो कमिया पायी गयी उसे ससमय पूर्ण कर लिया जाय। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, बीएसए अनूप तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

और नया पुराने