अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2023 - 24 हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत 16 योजनाओं में कुल 379 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 293 आवेदन पात्र पाए गए एवं मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्रथम वर्ष निवेश / मत्स्य बीज बैंक हेतु कुल 77 आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिसमें अभिलेखों के जांचोंउपरांत 62 आवेदक पात्र पाये गये, जिनका चयन रेंडमाइजेशन के द्वारा किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है, बजट प्राप्त होते ही योजना पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाय, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी मत्स्य पालक मत्स्य पालन के लिए तालाब हेतु इच्छुक हो जिलाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य राजेंद्र सिंह बिष्ट, उप कृषि निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, मत्स्य पालक तथा संबंधित के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश