राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री अंबेडकरनगर गिरीश चंद यादव द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन

अंबेडकरनगर । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) खेल एवं युवा कल्याण विभाग ,प्रभारी मंत्री जनपद अंबेडकरनगर गिरीश चंद यादव द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में  हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया गया। मंत्री द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया एवं उनके द्वारा जनता दर्शन हेतु बनाए गए कक्ष का भी जायजा लिया गया व्यवस्थाओं को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले आम जनमानस को स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ मिलेगा एवं जनता दर्शन में आने वाले व्यक्तियों को सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।इस दौरान मौके पर एमएलसी डॉ हरिओम पांडे,  जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

और नया पुराने