बस्ती। वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम
छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 9 एवं 10 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु
आनलाइन आवेदन करने की तिथि आगामी 10 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित
है। उक्त जानकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी है। उन्होने बताया
कि छात्र-छात्राओं द्वारा त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिन्ट आउट
निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में आनलाइन आवेदनों में हुई त्रुटियों को
सुधार कर फाइनल प्रिन्ट निकाल सकेगें तथा आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के
अन्दर विलम्बतम 13 अक्टूबर 2023 तक हार्डकापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित
संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जायेगा।
उन्होने बताया
कि सम्बन्धित शिक्षण संस्थायें 14 अगस्त से 17 अक्टूबर 2023 तक
छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों
से छात्र-छात्राओं के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान एवं आनलाइन
आवेदन प्राप्त करना तथा अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र
छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेंगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल