बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर
सेन्टर एवं राजकीय आई०टी०आई के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार मेला
का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, कटरा मूडघाट में किया गया
है। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा
ने बताया कि रोजगार मेले में कृष्णा ट्रैक्टर हरीपुर बस्ती के प्रोपराइटर
चन्द्रकेश सिंह एवं महिन्द्रा कम्पनी के फील्ड अफसर व भर्ती अधिकारी ने
रिशेप्सनिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स रिप्रेन्जेटिव आदि पदों पर 65
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में 23 का ट्रेनिंग हेतु चयन किया।
उन्होंने कहा कि आज के इस रोजगार मेला में आये हुए प्रतिभागी अभ्यर्थी
निःशुल्क साक्षात्कार देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह स्थानीय स्तर पर
रोजगार पाने हेतु आये हुए अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है। इस अवसर
एम०एम०ओझा सहायक निदेशक सेवायोजन, ईशान प्रकाश सहायक जिला रोजगार अधिकारी,
दयाराम वर्मा अनुदेशक भाषा, पंकज कुमार श्रीवास्तव अनुदेशक आशुलिपि,
प्रमोद कुमार रोजगाार मेला प्रभारी, यंग प्रोफेशनल जय कुमार, वसीम खानॉ,
राहुल कुमार एम०जी०एन०एफ० आदि उपस्थित रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल