निधि मिश्रा ने न्यायिक सेवा परीक्षा में प्रदेश 15वां प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

बस्ती। कु0 निधि मिश्रा ने न्यायिक सेवा परीक्षा में  प्र्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोेशन किया है। निधि मिश्रा बस्ती जनपद के ग्राम कनेथू बुजुर्ग की निवासी है। उन्होंने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल किया है।
निधि गोरखपुर विश्वविद्यालय से एल०एल०बी० द्वितीय स्थान प्राप्त  किया। पिता हरि कृष्ण मिश्र आयुर्वेद विभाग में सीनियर फार्मासिष्ट है। माता श्रीमती शशि मिश्रा गृहणी हैं, इनके  चाचा बाल कृष्ण मिश्र राजस्थान में जिला जज है, चाची भी राजस्थान में जिला जज हैं।
 निधि की इस उपलब्धि पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सर्वेश श्रीवास्तव, हरीश दरवेश, अजीत श्रीवास्तव, वशिष्ठ नारायण पांडे, स्कंद शुक्ला, डॉ रामकृष्ण लाल जगमग, राकेश तिवारी, राजेंद्र उपाध्याय, लवकुश सिंह, संदीप शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, धर्मराज मिश्र सहित तमाम लोेगों ने बधाई दी है

और नया पुराने