YASASVI Entrance Test : एन.टी.ए. द्वारा प्रवेश परीक्षा 29 को, 10 अगस्त तक करें आनलाइन आवेदन

 बस्ती वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु PM YASAVI Top Class Education in School For OBC and Others योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी एन.टी.ए. द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित है। उक्त जानकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने दी है। उन्होने बताया कि परीक्षा की तिथि 29 सितम्बर 2023 शुक्रवार निर्धारित है। https://yet.nta.ac.in पर आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2023 अपरान्ह 11.50 तक है। आनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि 12 अगस्त है। परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जायेंगी। एडमिट कार्ड NTA website पर बाद में प्रदर्शित होंगा।
उन्होने बताया कि (OBC) (EBC) और (DNT)  अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रू0 2.50 लाख से अधिक नही होनी चाहिए। छात्र कक्षा 09 अथवा कक्षा 11 में अध्ययनरत होना चाहिए। परीक्षा उर्त्तीण किये जाने पर पात्रता के अनुरूप कक्षा 9 एवं 10 में प्रति वर्ष रू0 75000/ तथा कक्षा 11 एवं 12 में रू0 1,25,000/- तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। उक्त छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु छात्र/छात्रा को  YASASVI Entrance Test ( YET) में नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) के द्वारा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट में प्रतिभाग करना होगा। जिसमें मेरिट में आने वाले छात्र/छात्राओं को नियमानुसार छात्रवृत्ति देय होगी।
      उन्होने बताया कि छात्र/छात्रा के पास वैध क्रियाशील मोवाइल नम्बर, आधार नम्बर, आधार से लिंक बैंक खाता नम्बर, माता-पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र एवं छात्र/छात्रा का जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अभिलेखों/प्रमाण पत्रों का होना अनिवार्य है।

और नया पुराने