बस्ती/सिद्धार्थनगर। बस्ती प्रभात के संपादक श्री रामशंकर धर द्विवेदी (लगभग 85 वर्ष) का आज 30 जुलाई को सुबह उनके निवास स्थान सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी तहसील के ग्राम रमवापुर दूबे में निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनका अन्तिम संस्कार सोमवार को गाँव से कुछ दूर स्थित घाट पर किया जायेगा। वे काफी समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे। बाद में उन्होंने बस्ती प्रभात हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया। वे निडरतापूर्वक, बेबाकी से अपनी बात रखते थे।
उनका जीवन संघर्षमय था। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ न रहने के बावजूद वे बस्ती और सिद्धार्थनगर में अपनी पत्रकारिता का अलख जगाते रहते थे।
बस्ती एवं सिद्धार्थनगर के पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल