ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपने पर्यावरण/परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बनायें-धर्मेन्द्र राजपूत
अपने घर के आसपास व खाली जमीनों पर पेड़-पौधे अवश्य लगायें-संजीव कुमार
अम्बेडकर नगर। वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के दृष्टिगत प्रदेश में लगाए जा रहे 35 करोड़ पौधों के लक्ष्य के दृष्टिगत एनटीपीसी टांडा के सीआईएसएफ कमांडेंट धर्मेंद्र राजपूत एवं असिस्टेंट कमांडेंट संजीव कुमार द्वारा सरयू घाट पर वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही सीआईएसएफ के इस्पेक्टर प्रवीण, एसआई दीपक, हेड कांस्टेबल जे.के सिंह, हेड कांस्टेबल पांडे, कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल जितेंद्र और अन्य कर्मचारियों ने भी पौधे लगाए। सीआईएसएफ कमांडेंट धर्मेंद्र राजपूत द्वारा पर्यावरण एवं वृक्षारोपण की महत्ता के बारे में बताया गया कि मानवता की रक्षा के लिए वृक्ष, पेड़-पौधे बहुत जरूरी हैं, जिसके क्रम में हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपने पर्यावरण/परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं।
उन्होंने प्रकृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें एवं प्लास्टिक, शीशा आदि जैसे वातावरण के लिए खतरनाक पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक करते हुए “वृक्ष लगायें पर्यावरण बचायें” महा अभियान को सफल बनाने की अपील किया।
इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट संजीव कुमार ने वृक्षारोपण के दौरान कहा कि मानव जीवन के लिए प्राण वायु आक्सीजन पेड़-पौधों से ही मिलता है। उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से जुड़ने तथा वृक्षारोपण करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावण संतुलन के लिए न केवल पेड़-पौधे बल्कि पशु-पक्षियों की भी आवश्यकता है। इसके संरक्षण व परिवर्धन के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कर्मचारियों, व जन सामान्य से अपील किया कि वे इस पुनीत अभियान में भागीदार बनने के लिए अपने घर के आस-पास व खाली जमीनों पर पेड़-पौधे अवश्य लगाए इस अवसर पर सीआईएसएफ के कर्मचारी उपस्थित रहें।
Tags
उत्तर प्रदेश